चेनोपोडी ग्लौसी एफिस Chenopodi Glauci aphis

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण – धीरे-धीरे होने वाला सिरदर्द जो जरा सा भी हिलने-डुलने से बढ़ता रहता है, जुकाम के साथ नाक के नथुनों में जलन या दर्द होना, कानों के अंदर बहुत तेज आवाजें सुनाई देना, चेहरा पीला पड़ जाना, दांत में दर्द जो कानों, कनपटियों और गाल की हडि्डयों में फैल जाता है आदि सिर के रोगों के लक्षणों में रोगी को चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि देने से लाभ होता है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण – रोटी और मांस को देखकर ही भूख समाप्त हो जाना, जीभ की नोक पर छाले निकलना, पेट में दर्द के साथ अजीब-अजीब सी आवाजें आना आदि आमाशय रोग के लक्षणों में चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि का प्रयोग लाभकारी रहता है।

मल से सम्बंधित लक्षण – मल सख्त और गांठदार आना, सुबह मलत्याग की क्रिया के समय बहुत तेज दर्द होना, मलद्वार में जलन होना तथा मलान्त्र और पेशाब की नली में दबाव पड़ना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण –  लिंग के मुंह पर बहुत ज्यादा उत्तेजना होना, पेशाब की नली में जलन होना, पेशाब का बार-बार आना तथा झाग के साथ आना आदि मूत्ररोगों के लक्षणों में रोगी को चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि देने से लाभ मिलता है।

पीठ से सम्बंधित लक्षण –  कंधे के दाएं तरफ के जोड़ के अंदर बहुत तेज दर्द जो कुछ समय के बाद छाती में पहुंच जाता है जैसे लक्षणों में चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि का प्रयोग लाभकारी रहता है।

ज्वर (बुखार) से सम्बंधित लक्षण – पूरे शरीर में कंपकंपी के साथ ठण्ड लगना, हथेलियों में जलन होना, बिस्तर में सोने पर गर्म पसीना आदि बुखार के लक्षणों में रोगी को चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि का प्रयोग कराना लाभदायक रहता है।

तुलना-

       चेनोपोडी ग्लौसी एफिस की तुलना नेट्रम-सल्फ्यू, नक्स से की जा सकती है।

मात्रा-

       रोगी को चेनोपोडी ग्लौसी एफिस औषधि की छठी से तीसवीं शक्ति तक देने से लाभ होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *