परिचय-
कैलोट्रोपिस लैक्टम औषधि आक (मदार) के पेड़ की गोंद या दूध से बनाया जाता है। दस्त, उल्टी, दांत में दर्द, तिल्ली का बढ़ना, आंखों के रोग तथा चमड़ी आदि के रोगों में इस औषधि का इस्तेमाल बहुत लाभकारी होता है।
मात्रा-
3X, 6X शक्तियां।
जानकारी-
जिन रोगों में कैलोट्रोपिस जिंगोटिया नाम की औषधि से किसी तरह का लाभ नही होता उन रोगों में अगर कैलोट्रोपिस लैक्टम औषधि का इस्तेमाल करने से लाभ होता है।