परिचय-
रोगी को टी.बी रोग में आने वाला बुखार जो सुबह के 9 से 10 बजे के बीच में आता है और आधी रात तक रहता है इस तरह के बुखार में कोरेल्लार्हिजा औषधि बहुत लाभकारी असर करती है। इसके अलावा हाथों की हथेलियों और तलुवों में जलन होना, प्यास का न लगना, ठण्ड का बहुत ज्यादा लगना, पसीना आना आदि में भी कोरेल्लार्हिजा औषधि बहुत अच्छा असर करती है।