बोइर्हाविष डिफ्यूजा (पुनर्नवा) BOERHAAVIA DIFFUSA (PUNARNAVA)

परिचय :

       बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग अनेक प्रकार के रोगों में उत्पन्न विभिन्न लक्षणों को दूर करके रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह औषधि विशेष रूप से दमा, बेरी-बेरी तथा उच्च रक्तचाप को ठीक करने में लाभकारी औषधि है। इसके अतिरिक्त यह औषधि पेट में पानी भरने, कामला, सूजाक, हृदयरोग आदि में भी अत्यंत लाभकारी माना गया है। यह औषधि किसी भी प्रकार सांपों के काटने पर या डंक मारने पर विष के प्रभावों को दूर करता है।

बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग अंगों में उत्पन्न विभिन्न प्रकार लक्षणों में किया जाता है :-

1. सिर से संबन्धित लक्षण :

       रोगी के सिर में तेज दर्द होना तथा ऐसा महसूस होना मानो किसी ने सिर फाड़ दिया हो। सिर के निचले भाग में सिर दर्द होना जो ठण्डे पानी या अन्य ठण्डे चीज से ठीक होता है, सिर में उत्पन्न इस तरह के लक्षणों में बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग किया जाता है।

2. खांसी से संबन्धित लक्षण :

       बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि सर्दी व जुकाम के साथ उत्पन्न होने वाली सूखी खांसी में रोगी को सेवन कराने से खांसी ठीक होती है। खांसी के साथ गाढ़ा सफेद बलगम आने पर भी बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग करना लाभकारी होता है।

3. हृदय से संबन्धित लक्षण :

उच्च रक्तचाप तथा हृदय में रुक-रुककर उत्पन्न होने वाली जलनयुक्त दर्द में बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग करने से हृदय से संबन्धित रोग ठीक होते हैं।

4. यकृत (जिगर) से संबन्धित लक्षण :

       कभी-कभी जिगर रोगग्रस्त होने पर जिगर में दर्द होने लगता है। जिगर में उत्पन्न होने वाला दर्द के कारण जिगर के आस-पास छूने से दर्द और बढ़ जाता है तथा रोगग्रस्त स्थान के पास जोर से दबाने से आराम मिलता है। इस तरह का जिगर के दर्द में रोगी को बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग करना चाहिए। इससे दर्द से आराम मिलता है। यकृद्दाल्युदर(किरोशीस ऑफ लिवर) के रोग में भी बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग किया जाता है।

5. सूजन से सम्बंधित लक्षण :

       शरीर के किसी भी अंग में उत्पन्न होने वाली सूजन को ठीक करने के लिए बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग किया जाता है। आंखों की पलकों की सूजन, हाथों की सूजन, पेट की सूजन तथा पैरों की सूजन को दूर करने के लिए बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग किया जाता है।

6. मूत्र से संबन्धित लक्षण :

       रोगी में मूत्र संबन्धी रोग जैसे पेशाब कम मात्रा में आना तथा पेशाब का रुक-रुक कर आना आदि में बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि के प्रयोग से रोग ठीक होता है। पेशाब गाढ़े रंग का आना तथा जलन के साथ पेशाब का बार-बार आना तथा पेशाब करने में कष्ट होना आदि लक्षणों में बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का सेवन करना चाहिए। यह विभिन्न प्रकार के पेशाब रोगों को दूर करती है।

7. शरीर का दर्द :

       रोगी के पूरे शरीर में आमवाती दर्द होने पर बोइर्हाविष डिफ्यूजा औषधि का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।

मात्रा :

       बोइर्हाविष डिफ्यूजा के मूलार्क का प्रयोग किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *