सक्सीनम (इलेक्ट्रान अम्बर) Succinum 

परिचय-
सक्सीनम औषधि को हिस्टीरिया रोग के लक्षणों में, दमा रोग में और प्लीहा से सम्बंधित रोगों में इस्तेमाल करना बहुत ही लाभकारी साबित होता है।
विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सक्सीनम औषधि से होने वाले लाभ-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के सिर में दर्द का होना, आंखों से हर समय आंसुओं का निकलते रहना, रोगी को बार-बार छीकें आना, ज्यादा शोर-शराबे के कारण सिर में दर्द होना, रोगी का बंद कमरों में रहने से डर का लगना आदि रोगों के लक्षणों में रोगी को सक्सीनम औषधि देने से लाभ होता है।
सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को नया-नया टी.बी का रोग होना, सांस की नली की सूजन में, सांस की नली की पुरानी जलन का रोग, छाती में दर्द में, काली खांसी जैसे लक्षणों में सक्सीनम औषधि का प्रयोग लाभकारी रहता है।
तुलना-
सक्सीनम औषधि की तुलना एरुण्डों, वाइथिया, सैबाडिल्ला और सिनापिस से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को सक्सीनम औषधि की 3 शक्ति का विचूर्ण देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *