बेटा वुल्गैरिस (चुकन्दर-मल) BETA VULGARIS (BEET-ROOT)

परिचय :

       बेटा वुल्गैरिस औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को दूर करने में किया जाता है, परन्तु टी.बी. रोग में विशेष रूप से यह औषधि लाभकारी है। यह औषधि पुराने नजलाजुकाम(Chronic catarrhal states) को ठीक करता है। इस औषधि में बेटैनम हाइड्रोक्लोरिकम(etanum hydrochlotricum) नामक पदार्थ मिला होने के कारण यह फेफड़ों की यक्ष्मा (टी.बी) से ग्रस्त रोगियों में अत्यंत लाभकारी होता है। यह औषधि बच्चे के रोगों के लिए अत्यंत लाभकारी होती है।

मात्रा :

       बेटा वुल्गैरिस औषधि 2x चूर्ण की शक्तियों का प्रयोग करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *