कूकरबिटा पेपो Cucurbita Pepo

परिचय-

       जिन व्यक्तियों को भोजन करने के तुरंत बाद ही जी मिचलाने का रोग होता है उनके लिए कूकरबिटा पेपो औषधि बहुत लाभदायक साबित होती है। इसके अलावा गर्भवती स्त्री को गर्भकाल के दौरान होने वाली उल्टी में, समुद्र की यात्रा करने के समय होने वाले रोगो मे भी ये औषधि लाभकारी असर करती है।

तुलना-

       कूकरबिटा पेपो औषधि की तुलना फिलिक्स, क्यूप्रम से की जा सकती है।

मात्रा-

       मूलार्क।

जानकारी-

       कूकरबिटा पेपो के बीज पेट के अंदर के लंबे-लंबे कीड़ों को समाप्त करने में बहुत लाभदायक सिद्ध होती है। इन बीजों को पानी में डालकर उबाल लेना चाहिए और फिर इनका छिलका उतार लेना चाहिए, इसके अंदर से हरे रंग का गूदा सा निकलता है, इस गूदे को क्रीम में मिलाकर खीर की तरह खा सकते है। इस खीर को लगभग 12 घंटे के उपवास के बाद सुबह के समय खाली पेट खाना चाहिए और इसके 2 घंटों के बाद रोगी को एरण्ड का तेल पिलाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *