लेम्ना माइनर (Lemna Minor)

परिचय-
लेम्ना माइनर औषधि नाक की हड्डी, नाक और नाक की श्लैष्मिका झिल्लियों पर विशेष क्रिया करती है जिसके फलस्वरूप नाक से संबन्धित कई प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं।
लेम्ना माइनर औषधि का प्रयोग कई प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए करते हैं, ये लक्षण इस प्रकार हैं- नाक की हड्डी में सूजन आना, नाक से अधिक मात्रा में पीब जैसा पदार्थ निकलना, नाक से बदबू आना, नाक के भीतर की श्लैष्मिक-झिल्ली में सूजन आना, सांस नली का अपने आप बन्द होना, नाक के नथुनों से कान तक डोरी बंधी जैसी महसूस होना आदि।
सम्बन्ध (रिलेशन) :-
टियूकि, कैलैड, नैट्रम तथा कल्के औषधियों के कुछ गुणों की तुलना लेम्ना माइनर औषधि से कर सकते हैं।
मात्रा (डोज) :-
लेम्ना माइनर औषधि की तीसरी से तीसवीं शक्ति का प्रयोग कई प्रकार के रोग के लक्षणों को ठीक करने में लाभकारी होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *